Unsa Koi Nahi-文本歌词

Unsa Koi Nahi-文本歌词

Zarra Singh
发行日期:

वीणा के तारों मे गूंजे ज्ञान का सार देवी सरस्वती के संग हो जीवन साकार ज्योति हमारी, ज्ञान की जीवन की उन्नति पाठ्यक्रम में बढ़ाते रहे देवी सरस्वती हम सानिध्य में उनके बन जाते आरोही देवी के कारण से है हमारी उन्नति वीणा की तान से बढ़े,ज्ञान का मान ज्ञान के मान से मिले विज्ञान को सम्मान उनसा, कोई नहीं जग में उनसा कोई नहीं हमारे दिल में भाव भक्ति शक्ति देवी सरस्वती ज्योति हमारी, ज्ञान की जीवन की उन्नति पाठ्यक्रम में बढ़ाते रहे देवी सरस्वती देवी चरण की वंदना, रहे हमारी साधना ज़िंदगी भर चलते रहे हमारी आराधना शब्दों को दिशा देने वाली कर्म को ऊंचाई देने वाली उनसा, कोई नहीं जग में उनसा कोई नहीं हमारे दिल में भाव भक्ति शक्ति देवी सरस्वती ज्ञान की ज्योति जलते रहे देवी का आशीष मिलते रहे ज्योति हमारी, ज्ञान की जीवन की उन्नति पाठ्यक्रम में बढ़ाते रहे देवी सरस्वती